NCERT Class 1 Hindi Jhula कविता में कवि ने एक बच्चे की भावनाओं और कल्पनाओ को व्यक्त किया है।
कैसे बच्चा अपनी माँ से झूला लगवाने को कहता है। कैसे वह झूले पर बैठकर अपनी कल्पनाओ में दिल्ली-कलकत्ता की सैर कर आता है।
हमारी हिंदी कक्षा १ झूला PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।
Download our Free printable Class 1 Jhula Worksheet covering various question to practice at home.
Also, download our NCERT solutions Hindi class 1 covering all the questions given in the RimJhim text book.
Class 1 Hindi Jhula Question Answer PDF
Check also :
NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets
Class 1 Hindi Jhula MCQs
(क) बच्चा किसे झूला लगानेको कह रहा है?
(i) अम्मा (ii) मित्र (iii) बहन (iv) पापा
(ख) कविता में ‘ उड़ चल ‘ का प्रयोग कितनी बार किया गया है?
(i) एक बार (ii) पाँच बार (iii) चार बार (iv) दो बार
(ग) कविता में पानी केसे बरस रहा है?
(i) रिमझिम (ii) टिपटिप (iii) भिनभिन (iv) गुनगुन
(घ) बालक कविता में झूले से कहाँ ले चलने को कहा रहा है?
(i) दिल्ली, कलकाता (ii) मुम्बई, दिल्ली (iii) जयपुर (iv) दिल्ली
(ङ) कविता में बालक को क्या झूलती प्रतीत हो रही है?
(i) दिल्ली (ii) धरती (iii) कलकता (iv) आकाश
Class 1 Jhula Question Answer
(क) झूले पर चढ़कर बालक किसे छूना चाहता है?
उत्तर. झूले पर चढ़कर बालक आसमान को छूना चाहता|
(ख) झूला कोन लगाएगा?
उत्तर. झूला अम्मा लगाएगी |
(ग) झूले पर कोन झूलेगा?
उत्तर. झूले पर बालक झूलेगा|
(घ) पेड़ के कोन कोन से भाग बालक को झूला झूलते लग रहे है?
उत्तर. पेड़ के डाली-पत्ता बालक को झूला झूलते लग रहे|
हिंदी कक्षा १ झूला सारांश
झूला कविता में कवि ने एक बच्चे की भावनाओं और कल्पनाओ को व्यक्त किया है।
कैसे बच्चा अपनी माँ से झूला लगवाने को कहता है। कैसे वह झूले पर बैठकर अपनी कल्पनाओ में दिल्ली-कलकत्ता की सैर कर आता है।
झूले में झूलते बच्चे को ऐसा लगता है जैसे उसके झूले के साथ-साथ नीचे की धरती भी झूल रही हो। बच्चा झूले से ऊंची उड़ान भरने को कहता है।
रिमझिम-रिमझिम वर्षा हो रही है। झूले पर बैठा बच्चा आकाश में घूम रहे बादलों को लूटने के बारे में सोच रहा है।
What do you get in class 1 jhula worksheet
- Printable Hindi Worksheet in A4 PDF format.
- Free to download and easy to print at home.
- Answer key available at the last page.
- Wholly based on latest NCERT syllabus and pattern.
- Progressive approach with increasing difficulty level.