Class 5 Hindi Chapter 9 Ek Maa ki Bebasi worksheet

Class 5 Hindi Chapter 9 Ek Maa ki Bebasi Question Answer

NCERT Class 5 Hindi Chapter 8 Ek Maa ki Bebasi is a poem describing the plight of a handicapped child named Ratan and the helplessness of his mother.

कुंवर नारायण द्वारा रचित इस कविता में रतन नाम के एक अपंग बच्चे की दशा और उसकी माँ की बेबसी का वर्णन किया गया है।

रतन देखने में अन्य बच्चों की तरह ही था परन्तु बोल नहीं सकता था। रतनकी माँ उसकी सुरक्षा को लेकर परेशान रहती थी। उसकी माँ की यह बेबसी देखकर कवि बहुत उदाश है।

Download our Ek Maa ki Bebasi Worksheet PDF to practice at home and stay ahead in class.

Also, download our Class 5 Hindi Chapter 9 Workbook answers covering all the questions given in the RimJhim text book.

हमारी एक माँ की बेबसी के प्रश्न उत्तर PDF, विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है ताकि बच्चों को आसानी से अध्याय को समझने में मदद मिल सके।

घर पर अभ्यास करने के लिए विभिन्न प्रश्नों को कवर करने वाली हमारी मुफ्त प्रिंट करने योग्य कक्षा 5 हिंदी वर्कशीट डाउनलोड करें

Ek Maa ki Bebasi Question Answer

Class 5 Hindi Chapter 9 Ek Maa ki Bebasi Question Answer PDF

Also Download:

NCERT Class 5 EVS Worksheets

NCERT Class 5 Maths Worksheets

एक माँ की बेबसी कविता का अर्थ

कुंवर नारायण द्वारा रचित इस कविता में रतन नाम के एक अपंग बच्चे की दशा और उसकी माँ की बेबसी का वर्णन किया गया है।

रतन देखने में अन्य बच्चों की तरह ही था परन्तु बोल नहीं सकता था। वह रोज बच्चों के साथ खेलने आया करता था। बच्चों के लिए वह अजूबा था क्योंकि वे उसे अपनों से अलग पाते थे। वे उससे घबराते भी थे क्योंकि न तो वे उसके इशारों को समझ पाते थे न ही उसकी घबराहट को। उसकी आँखों में हमेशा भय समाया रहता था। जब तक वह खेलता उसकी माँ उसके आस-पास बैठी रहती। उसकी नज़र हमेशा रतन पर होती। शायद वह उसकी सुरक्षा को लेकर परेशान रहती थी।

कवि उन दिनों बच्चा था। अतः रतन की माँ की बेबसी को समझ पाने में बिल्कुल असमर्थ था। परन्तु अब वह बड़ा हो गया है और बचपन की बातें उसे अच्छी तरह याद आ रही हैं। उसे रतन की माँ का वह बेबस चेहरा भी याद आ रहा है। कवि कहता है कि रतन से भी ज्यादा परेशान और चिंतित उसकी माँ रहती थी।

एक माँ की बेबसी कविता के शब्दार्थ

अदृश्य- जो दिखाई न दे, अनदेखा
अजूबा- विचित्र, हैरान करने वाला
भिन्न- अलग
घबराना – हड़बड़ाना
इशारों- संकेतों
भयभीत- डरा हुआ
छटपटाहटों- बेचैनी, मचलना
निहारती रहती- देखती रहती
बेहतर- और अच्छा
झलकती- दिखती
बेबसी- लाचारी

Ek Maa ki Bebasi Question Answer

प्रश्न. एक माँ की बेबसी कविता के कवि कौन है?
उत्तर. एक माँ की बेबसी कविता के कवि कुंवर नारायण है।

प्रश्न. जो बच्चा बोल नहीं सकता, वह किस-किस बात की आशंका से ‘घबराहट’ महसूस कर सकता है?
उत्तर. लोग उसके इशारों को ठीक-ठीक समझ पा रहे हैं या नहीं। कहीं कोई बेवजह डाँटने न लगे। कहीं कोई हम उम्र बच्चा उसे चिढ़ाने न लगे।

प्रश्न. रतन की माँ की आँखों में किस तरह की बेबसी झलकती होगी?
उत्तर. अपने बेटे को बोल सकने में असमर्थ देखकर।

प्रश्न. कवि समय के साथ-साथ क्या बेहतर समझने लगा हैं?
उत्तर. कवि समय के साथ-साथ अब रतन की भाषा को समझने लगा था जो वह बोल नहीं पाता था।

प्रश्न. रतन सब बच्चों के लिए अजूबा क्यों था?
उत्तर. रतन सब बच्चों के लिए अजूबा इसलिए था क्योंकि वह रतन की बातों को समझ नहीं पाते थे।

प्रश्न. कविता मैं बच्चों ने रतन की तुलना किससे की हैं?
उत्तर. कविता मैं बच्चों ने रतन की तुलना एक टूटे खिलौने से की हैं।

एक माँ की बेबसी कविता के MCQ

(क) कविता किस विषय पर है?
(i) एक माँ की बेबसी (ii) बच्चों की दोस्ती (iii) स्कूल के दिन (iv) परिवार

(ख) रतन किस विशेषता से अलग था?
(i) उसकी सुंदरता (ii) उसकी ताकत (iii) उसकी अपंगता (iv) उसकी बुद्धि

(ग) रतन दूसरे बच्चों के पास जाकर क्या करता था?
(i) बात करता (ii) खेलता (iii) नाचता (iv) व्यायाम

(घ) खिलौना कैसा था?
(i) पुराना (ii) सुंदर (iii) बेकार (iv) टूटा हुआ

(ङ) रतन बच्चों के लिए क्या था?
(i) अजूबा (ii) दोस्त (iii) प्रेरणा (iv) मंत्री

Advantages of Class 5 Hindi Chapter 9 Question Answer PDF

  • NCERT Class 5 Hindi Worksheets helps students to get clear understanding of topics
  • Free Hindi Worksheets are designed by subject experts as per NCERT syllabus
  • Printable Hindi worksheets covers various questions types for complete practice
  • Hindi worksheets for class 5 are easy to download and print at home
  • All the worksheets includes answer key with the best possible solution