Thursday, November 21, 2024
HomeHindi Class 2Sarangi Hindi Class 2 Chapter 18 Sher aur Chuhe ki Dosti

Sarangi Hindi Class 2 Chapter 18 Sher aur Chuhe ki Dosti

NCERT Sarangi Hindi Book Class 2 Chapter 18 Sher aur Chuhe ki Dosti is a short story describing the friendship of a lion and a mouse.

एक दिन, शेर जंगल में दौड़ रहा था और अचानक उसने एक चूहे की चीख सुनी। चूहे की पूँछ उसके पंजे के नीचे आ गई थी। शेर ने अपना पैर हटाया, और चूहा झाड़ियों में भाग गया।

एक दिन, शेर जाल में फंस गया, जिसे शिकारी ने बिछाया था। उसने दहाड़कर सहायता मांगी, लेकिन कोई भी पशु नहीं आया। तब चूहे ने आकर उसकी मदद की, और उसने जाल को काटकर शेर को बचाया।

हमारे विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई हमारी सारंगी हिंदी कक्षा २ पाठ १८ शेर और चूहे की दोस्ती PDF download करें। यह आपके लिए घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने का उत्तम संसाधन है!

Also, download our Sarangi Hindi book Class 2 Solution Chapter 18 covering all the questions given in the सारंगी हिंदी book as per latest syllabus.

Sher aur Chuhe ki Dosti

Chapter 18 Sher aur Chuhe ki Dosti Question Answer

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
NCERT Worksheet for Class 2 Hindi Rimjhim

पाठ १८ शेर और चूहे की दोस्ती शब्दार्थ

मतवाली चाल – बेपरवाही से चलना
पूँछ – जानवर की पीछे की लम्बी, लचीली डंडी
जाल – शिकार करने के लिए बिछाया जाने वाला फंदा
फँसना – जाल में अटक जाना
दहाड़ना – शेर का चिल्लाना
सहयोग – एक-दूसरे की मदद करना
आजाद – बंधन से मुक्त

Hindi Class 2 Chapter 18 Question Answer

(क) शेर और चूहे की पहली मुलाकात कैसे हुई?
उत्तर – शेर और चूहे की पहली मुलाकात जंगल में हुई। शेर मतवाली चाल से चला जा रहा था। अचानक उसे एक हल्की-सी चीख सनाई दी। एक चूहे की पूँछ उसके पंजे के नीचे आ गई थी। शेर ने अपना पैर हटाया, चूहा फुदककर झाड़ियों में चला गया।

(ख) चूहे को बचाने के लिए शेर ने क्या किया?
उत्तर – जब चूहे को बचाने के लिए शेर ने अपना पैर हटाया, तो चूहे ने शेर को धन्यवाद दिया। शेर ने कहा, “कोई बात नहीं, छोटा दोस्त। मैं तुम्हारा जीवन बचाने के लिए खुश हूं।”

(ग) जब शेर जाल में फंसा, तो कौन-कौन से पशु-पक्षी मदद के लिए नहीं आए?
उत्तर – जब शेर जाल में फंसा, तो हाथी, भालू, हिरण, खरगोश, लोमड़ी, बंदर और अजगर समेत सभी पशु-पक्षी मदद के लिए नहीं आए।

(घ) चूहे ने शेर को जाल से कैसे बचाया?
उत्तर – चूहा शेर के पास पहुंचा और अपने पैने दाँतों से जाल को कुतरने लगा। कुछ ही पल में सारा जाल कट गया और शेर आजाद हो गया।

शेर और चूहे की दोस्ती MCQs

(क) कौन मतवाली चाल से चला जा रहा था?
(i) बंदर (ii) चूहा (iii) हाथी (iv) शेर

(ख) किसकी पूँछ शेर के पंजे के नीचे आ गई थी?
(i) चूहें की (ii) बंदर की (iii) भालू की (iv) लोमड़ी की

(ग) जाल किसने बिछाया था?
(i) शेर ने (ii) शिकारी ने (iii) हाथी ने (iv) लोमड़ी ने

(घ) जाल में कौन फँस गया था?
(i) बंदर (ii) हिरण (iii) शेर (iv) खरगोश

Avani Modh
Avani Modh
She is passionate about education and love to create easy to understand and useful learning material for kids. In her free time, she likes to read story books.

RELATED ARTICLES

Important Links