Sarangi Hindi Class 2 Chapter 19 Out Question Answer

Sarangi Hindi Class 2 Chapter 19 Out Question Answer

NCERT Sarangi Book Class 2 Chapter 19 Out is an interesting story of a friendship between Jeet and Babli, who together plays various games.

This chapter is about friends and their friendship, how they play various games, how they share creative ideas and enjoy their holiday.

इस कहानी में एक छुट्टी के दिन का जिक्र है, जब दो दोस्त जीत और बबली खूब खेलते हैं। उन्होंने कई खेल खेले जैसे कि रस्सी कूदना, छुपन-छुपाई, गिल्ली-डंडा और क्रिकेट।

जब वे क्रिकेट खेल रहे थे और जीतने गेंद फेंकी, तो बबली ने बल्ले से ज़ोर से मारा, और गेंद मोहित के आँगन में चली गई। मोहित का घर बंध था और उनका खेल रुक गया।

बबली ने गेंद बनाने के लिए कपड़े, कागज़, और पन्नी मांगी, और दोनों ने मिलकर गेंद बनाई। गेंद को सुतली से बांधकर खेल फिर से शुरू हुआ। इस बार जब बबली ने गेंद फेंकी, तो जीत ने बल्ले से ज़ोर से मारा, पर गेंद हवा में फ़ैल गई। बबली ने उछलकर एक कपडा पकड़ लिया, आउट-आउट चिल्लाने लगी।

हमारे विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई हमारी सारंगी हिंदी कक्षा २ पाठ १९ आउट PDF download करें। यह आपके लिए घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने का उत्तम संसाधन है!

Also, download our Sarangi Hindi book Class 2 Solution Chapter 19 covering all the questions given in the सारंगी हिंदी book as per latest syllabus.

Chapter 19 Out Worksheet

Sarangi hindi class 2 chapter 19 Out solutions

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
NCERT Worksheet for Class 2 Hindi Rimjhim

पाठ १९ आउट शब्दार्थ

छुट्टी – अवकाश
खेल – क्रीड़ा
गेंद – बॉल
बल्ला – बैट, लट्ठा
आँगन – बरामदा, चौक
कतरन – कपड़े, कागज या धातु की चद्दर आदि के वे छोटे छोटे रद्दी टुकड़े
सुतली – एक प्रकार की रस्सी
कस देना – जोर से बांधना
पसंद – प्रिय
आउट – बाहर

Chapter 19 Out Question Answer

(क) जीत और बबली ने कौन-कौन से खेल खेले?
उत्तर – जीत और बबली ने रस्सी कूद, छुपन-छुपाई, क्रिकेट और गिल्ली-डंडा खेला।

(ख) गेंद किसके आँगन में चली गई?
उत्तर – गेंद मोहित के आँगन में चली गई।

(ग) जीत और बबली का खेल क्यों रुक गया?
उत्तर – जीत और बबली का खेल रुक गया क्योंकि गेंद मोहित के आँगन में चली गई थी और मोहित का घर ताला लगा हुआ था।

(घ) बबली ने किन-किन चीजों से गेंद बनाई?
उत्तर – बबली ने कपड़े, कागज़, पन्नी और सुतली से गेंद बनाई।

(ङ) बबली क्या पकड़कर आउट-आउट चिल्लाने लगी?
उत्तर – बबली ने एक कपड़ा पकड़कर आउट-आउट चिल्लाने लगी।

पाठ १९ आउट रिक्त स्थनों की पूर्ति कीजिए

(क) जीत और बबली ______ से खेल रहे थे।
(ख) बबली ______ ने खेलने के लिए कहा।
(ग) बबली बोली कि उसे ______ बनानी आती है।
(घ) मोहित के घर ______ लगा हुआ था।
(ङ) ग़ोले क़ो ______ से कस दिया।
(च) गेंद खुलकर ______ में फैल गई।

आउट पाठ के विलोम शब्द

(क) सुबह x शाम
(ख) जीत x हार
(ग) एक x अनेक
(घ) पसंद x नापसंद

We are now on WhatsApp – Click to Join Us