Sarangi Hindi Chapter 26 Class 2 Badal worksheet

Sarangi Hindi Class 2 Badal Questions and Answers

NCERT Sarangi Hindi Class 2 Badal is a joyful and interesting poem about clouds with rhyming tone creating fun among kids.

The poem describes the beauty of clouds, the process of their formation and the process of rain. In the poem, the clouds have been described as black and full of water.

The clouds are also described as trees, sheep, horses and elephants. There is also description of lightning and peacock dancing when the clouds rain. In the poem, due to the rain, the paper boat starts floating, and the cow runs away with its tail raised.

हमारे विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई हमारी सारंगी हिंदी कक्षा २ पाठ २६ बादल PDF download करें। यह आपके लिए घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने का उत्तम संसाधन है!

Also, download our Sarangi Hindi Class 2 Chapter 26 Solutions covering all the questions given in the सारंगी हिंदी book as per latest syllabus.

Hindi Class 2 Badal Worksheet

Sarangi Hindi Class 2 Badal Questions and Answers

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
Hindi worksheet for Class 2
Joyful Mathematics Class 2 Solutions

पाठ २६ बादल शब्दार्थ

बादल – मेघ
जल – पानी
आसमान – आकाश
हवा – वायु
कंबल – चादर, रजाई
सुंदर – खूबसूरत, अच्छा
कण – टुकड़ा, दाना
भाप – बाष्प

Badal Questions and Answer

(क) बारिश आने से पहले कैसा मौसम होता है?
उत्तर:- बारिश आने से पहले हवा में नमी बढ़ जाती है और आसमान में बादल छा जातेजिसके कारण और धूप नहीं दिखाई देती है। शाम के समय में आसमान में बिजली चमकने लगती है और बादलों से गड़गड़ाहट सुनाई देती है।

(ख) बारिश कैसे होती है?
उत्तर:- बारिश भाप से बनती है। सूरज की गर्मी से समुद्र के पानी का वाष्पीकरण होता है और पानी के छोटे-छोटे कण बनते हैं। इन कणों से बादलों का निर्माण होता हैं। जब बादल बहुत भर जाते हैं तो उनसे पानी की बूंदें टपकने लगती हैं और बारिश होती है।

(ग) आपको बारिश के मौसम की सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
उत्तर:- मुझे बारिश के मौसम की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि यह मौसम बहुत ही सुहावना होता है। बारिश के बाद चारो तरफ हरियाली छा जाती है।

(घ) क्या बारिश से कभी कोई परेशानी भी होती है?
उत्तर:- बारिश से कभी-कभी कुछ परेशानियाँ भी होती हैं। जैसे कि, सड़कों पर जलभराव हो जाता है, बिजली गिरने का भी खतरा रहता हैं और फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

बादल पाठ के आधार पर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) वर्षा आने पर मौसम ___ हो जाता है।
(ख) काले बादल आसमान में ___ के समान दिखाई देते हैं।
(ग) वर्षा का पानी ___ में चला जाता है।
(घ) ___ हमें वर्षा में भीगने से बचाता हैं।
(ङ) नन्हें जल के कण ___ बन जाते हैं।
(च) ___ पूँछ उठाकर भागती है।