Sarangi Class 2 Chapter 14 Beej Questions and Answers

Sarangi Class 2 Chapter 14 Beej Questions and Answers

NCERT Hindi Sarangi Class 2 Chapter 14 Beej is about a seed which when sowed in the pot will grow into a plant or a tree.

इस कविता में दीपा बलसावर ने एक बीज के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वह बीज किस तरह से एक गमले में रखा, पानी और धूप दी, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि वह बीज किस तरह का होगा। क्या वह पेड़ बनेगा, क्या वह फूलेगा, और क्या वह फल देगा।

हमारी सारंगी कक्षा २ पाठ १ बीज PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our Sarangi Class 2 Hindi Chapter 14 Solution covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.

Chapter 14 Beej Worksheet

Sarangi Class 2 Chapter 14 Beej worksheet

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
NCERT Worksheet for Class 2 Hindi Rimjhim

कक्षा २ पाठ १४ बीज शब्दार्थ

बीज – दाना, अनाज
गमला – कूँड़ा, फूल-दान
धूप – प्रकाश, आभा
पेड़ – तरू, रुक्ष
फूल – पुष्प, कुसुम
फ़र्क – अंतर, फ़ासला

पाठ १४ Beej Questions and Answers

(क) बीज को उगने के लिए क्या-क्या दिया गया?
उत्तर. बीज को उगने के लिए पानी, मिट्टी, और धूप की आवश्यकता होती है।

(ख) बीज उगने पर क्या बनता है?
उत्तर. बीज उगने पर पौधा बनता है।

(ग) बीज बोते समय बच्चे के मन में क्या-क्या प्रश्न उठते है?
उत्तर. बीज बोते समय बच्चे के मन में निम्नलिखित प्रश्न उठ सकते हैं:
– बीज कहाँ से आया?
– बीज को कैसे उगाया जा सकता है?

One comment