Friday, October 4, 2024
HomeHindi Class 1Sarangi Class 1 Chapter 16 Janam Divas Par Ped Lagao

Sarangi Class 1 Chapter 16 Janam Divas Par Ped Lagao

NCERT Sarangi Hindi Class 1 Chapter 16 Janam Divas Par Ped Lagao is a poem explaining the benefits and importance of a tree in our life.

इस कविता में, कवि राजा चौरसिया कहते है कि हमें अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाना चाहिए। इससे हमारा संसार हरा-भरा हो जाएगा और हम खुशहाली पाएँगे।

हरियाली हमें खुशी देती है और हमारे मन को हरा भरा बनाती है। पेड़ों का और प्रकृति का बड़ा गहरा संबंध होता है, जैसे कि बच्चों का माता के साथ संबंध होता है। हम पेड़ों से फूल और फल प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए हमें अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाना चाहिए।

संदेश:– इस कविता में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ लगाने से हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं और एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

हमारी सारंगी कक्षा १ पाठ १६ जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our NCERT Sarangi Hindi Class 1 solutions for Chapter 16 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.

Janam Divas Par Ped Lagao

Sarangi Hindi Class 1 Chapter 16 Question Answer Janam Divas Par Ped Lagao

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :
NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets
Joyful Mathematics Class 1 Solutions

पाठ १६ जन्मदिवस पर पेड़ लगाओ के शब्दार्थ

जन्मदिवस – वर्षगाँठ, जन्म का दिन
हरा-भरा – हरियाली
हरियाली – हरा-भरा पेड़-पौधों से भरा हुआ
सुंदरता – खूबसूरती, सौंदर्य
मन हरने वाली – मोहक, लुभावना
नाता – संबंध, बंधन
फूल – पुष्प, सुमन
संसार – जगत, विश्व
प्रकृति – कुदरत

Janam Divas Par Ped Lagao Summary

In this poem, poet explains the importance of trees in our life. He says that we should plant a tree on our birthday. With this our world will become green and we will achieve happiness.

Greenery gives us happiness and makes our mind joyful. There is a deep relationship between trees and nature, just as children have a relationship with their mother. We can get flowers and fruits from trees, so we should plant trees on our birthday.

Sarangi Hindi Class 1 Chapter 16 Question Answer

(क) कविता में जन्मदिवस पर पेड़ लगाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर:- जन्मदिन एक विशेष दिन होता है। जन्मदिन पर पेड़ लगाना जश्न मनाने और दुनिया में बदलाव लाने का एक सकारात्मक तरीका हो सकता है।

(ख) कविता में हरियाली से क्या आशय है?
उत्तर:- कविता में हरियाली से आशय है कि पृथ्वी पर पेड़-पौधों की अधिकता। हरियाली से प्रकृति सुंदर और मनोरम हो जाती है।

(ग) पेड़ हमें क्या-क्या देते है?
उत्तर:- पेड़ हमें छाया, फल-फूल, लकड़ी, औषधियाँ, चारा, ईंधन, खाद आदि चीज़ें देते हैं।

(घ) कविता में पेड़ों और प्रकृति के सबंध कि तुलना किससे कि गई है?
उत्तर:- कविता में पेड़ों और प्रकृति के सबंध कि तुलना माता और बच्चे के सबंध से कि गई हैं।

(ङ) कविता में फूल और फल मिलने का क्या आशय है?
उत्तर:- कविता में फूल और फल मिलने का आशय है कि फूलों से प्रकृति खुशनुमा हो जाती है और फलों से हमें पोषण मिलता है।

Sarangi Class 1 Chapter 16 MCQ’s

(क) जन्मदिवस पर क्या करने का संदेश दिया गया है?
(i) गुमने जाना (ii) उपहार खरीदना (iii) पेड़ लगाना (iv) पार्टी करना

ख) पेड़ों की सुंदरता किस तरह आती है?
(i) आर्टिफिशियल (ii) मानव निर्मित (iii) डिजिटल (iv) प्राकृतिक

(ग) पेड़ों के कारण किस तरह का संसार बसाने की बात कही गई है?
(i) हरा-भरा (ii) सूखा (iii) बंजर (iv) निर्जन

(घ) कविता में हरियाली से क्या मिलता हैं?
(i) नाराजगी (ii) खुशहाली (iii) बेबसी (iv) गरीबी

(ङ) कविता में सुंदरता किसे हर लेती हैं?
(i) माता को (ii) पेड़ों को (iii) पशु को (iv) मन को

(च) पेड़ का उपयोग कौन-कौन करता हैं?
(i) पशु (ii) पक्षी (iii) मानव (iv) सभी

शब्दों को जोड़कर लिखिए

(क) फल + फूल = _
(ख) पेड़ + पौंधे = _

(ग) जान + हानि = _
(घ) बाल + बच्चे = _

Avani Modh
Avani Modh
She is passionate about education and love to create easy to understand and useful learning material for kids. In her free time, she likes to read story books.

RELATED ARTICLES

Important Links