Sarangi Book Class 2 Chapter 15 Kisan Question Answer

NCERT Sarangi Hindi Book Class 2 Chapter 15 Kisan is a poem describing the life of a farmer and the work done by him in the farm.

इस कविता में सत्यनारायण लाल ने एक किसान के कठोर परिश्रम और त्याग की गाथा का वर्णन किया है।किसान सुबह जल्दी उठकर खेत पर काम करने जाता है। उसे न तो त्योहारों का आनंद मिलता है, न ही छुट्टियां।

वह गर्मी, सर्दी, बरसात किसी भी मौसम में बिना थके-हारे काम करता है। वह अपने खेतों की रखवाली के लिए रात में भी जागता रहता है। किसान को आराम से बैठने का समय नहीं मिलता। वह हमेशा अपने खेतों में काम करता रहता है।

हमारी सारंगी हिंदी कक्षा २ पाठ १५ किसान PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our Sarangi Hindi book Class 2 Solution Chapter 15 covering all the questions given in the सारंगी हिंदी book as per latest syllabus.

Chapter 15 Kisan Worksheet

Sarangi Hindi Book Class 2 Chapter 15 Kisan Worksheet

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
NCERT Worksheet for Class 2 Hindi Rimjhim

कक्षा २ पाठ १५ किसान शब्दार्थ

सवेरा – प्रातःकाल, भोर, प्रभात, सूर्योदय
पूरब – एक दिशा, पूर्व, अग्निकोण
लाली – लाल रंग
चिड़ियों – पंछी, पक्षी
खाट – चारपाई, खेत में सोने की जगह, शय्या, पलंग
किसान – भूमीहार, कृषक, खेती करने वाला
मौन – चुप
बैलों – गाय
खेत – कृषि भूमि
छुट्टी – अवकाश
गरम-गरम – बहुत ज्यादा गरम, उष्ण
मूसलाधार – बहुत जोर से बरसने वाला
ठिठुरे – बहुत अच्छे से
रखवाली – निगरानी, रक्षा, देखभाल, संरक्षण

पाठ १५ किसान MCQs

(क) किसान खेत पर क्या करता है?
(i) आराम (ii) काम (iii) पढ़ाई (iv) खेलना

(ख) कौन त्यौहार और छुट्टी नहीं मनाता?
(i) डॉक्टर (ii) बच्चे (iii) किसान (iv) औरत

(ग) सब्जी, फल और अनाज कहाँ उगते?
(i) खेत में (ii) बाजार में (iii) नदी में (iv) आसमान में

(घ) सबसे अधिक परिश्रमी कौन होता है?
(i) किसान (ii) अध्यापक (iii) डॉक्टर (iv) बच्चा

(ङ) अन्न देवता किसे कहते है?
(i) बैलों को (ii) खेत को (iii) किसान को (iv) नदी को

(च) कविता के अनुसार, किसान के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
(i) मौसम की मार (ii) आराम करना (iii) त्यौहार मनाना (iv) काम करना

पाठ १५ किसान विलोम शब्द

(क) सुबह x शाम
(ख) पूरब x पश्चिम
(ग) ज़रा x अधिक
(घ) बाहर x भीतर
(ङ) काम x आराम
(घ) गरम x ठंडा

Chapter 15 Kisan Question Answer

Q.कया आपके पररवार में कोई किसान है? वे दिन में कया-कया काम करते हैं?
उत्तर : मेरे परिवार में कोई किसान नहीं है, लेकिन मेरे पड़ोस में एक किसान परिवार रहता है। वे दिन में खेत में काम करते हैं। वे सुबह जल्दी उठकर बैलों को खाना खिलाते हैं और फिर खेत में हल चलाते हैं। इसके बाद वे फसलों को पानी देते हैं। दोपहर में वे खाना खाते हैं और फिर फिर से खेत में काम करते हैं।

Q.कया आप कभी खेत में गए हैं? वहाँ कया-कया दिखाई देता है?
उत्तर : हाँ, मैं कई बार खेत में गया हूँ। खेत में कई तरह के पौधे और फसलों के अलावा, खेत में अक्सर बैल, गाय, मुर्गी और बत्तखें भी देखी जा सकती हैं। खेत में पेड़ भी होते हैं, जो किसानों को छांव प्रदान करते हैं।

Q. आपको कौन-सा काम करना सबसे अचछा लगता है?
उत्तर : मुझे पढ़ना और लिखना सबसे अच्छा लगता है। मैं कंप्यूटर पर भी काम करना पसंद करता हूँ।

Q. लू चलने का पता आपको कैसे लगता है?
उत्तर : जब मौसम बहुत गर्म होता है और हवा चलती नहीं है, तो मुझे लगता है कि लू चल रही है।

We are now on WhatsApp – Click to Join Us