Class 5 Hindi worksheet Rakh ki Rassi

Class 5 Hindi Chapter 1 राख की रस्सी Question Answer

Our Class 5 Hindi Chapter 1 राख की रस्सी Worksheet with answers is prepared by subject experts to help kids practice and understand the chapter easily.

Download our Free printable class 5 Hindi worksheet covering various question to practice at home.

Also, download our NCERT solutions Hindi class 5 covering all the questions given in the RimJhim text book.

हमारी कक्षा 5 हिंदी अध्याय 1 रख की रस्सी वर्कशीट उत्तर के साथ विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है ताकि बच्चों को आसानी से अध्याय का अभ्यास करने और समझने में मदद मिल सके।

घर पर अभ्यास करने के लिए विभिन्न प्रश्नों को कवर करने वाली हमारी मुफ्त प्रिंट करने योग्य कक्षा 5 हिंदी वर्कशीट डाउनलोड करें

Class 5 Hindi Chapter 1 राख की रस्सी

Class 5 Hindi Chapter 1 राख की रस्सी with Answers

Also Download:

NCERT Class 5 EVS Worksheets

NCERT Class 5 Maths Worksheets

Class 5 Hindi राख की रस्सी Summary

यह अध्याय लोन्पो गार नाम के एक युवक की कहानी बताता है जो तिब्बत के बत्तीसवें राजा “त्सोंगवसेन गम्पो” का मंत्री है। लोन्पो गर अपनी चतुराई और बुद्धि के लिए प्रसिद्ध थे जबकि उनका पुत्र सरल और शांत स्वभाव का था।

एक दिन लोन्पो गार ने अपने बेटे को 100 भेड़ें दीं और जौ की 100 बोरी खरीदने के लिए उसे बाजार भेजा। उसने एक शर्त रखी कि वह भेड़ों को मार या बेच नहीं सकता।

मंत्री का बेटा शहर पहुंचा और इस असमंजस में था कि बिना पैसे के सौ बोरी जौ कैसे खरीदा जाए।

अचानक, उसकी मुलाकात एक बुद्धिमान युवती से होती है जो सौ बोरी जौ खरीदने के लिए पैसे पाने के लिए भेड़ की ऊन और सींग बेचने में उसकी मदद करती है।

लोन्पो गार अभी भी संतुष्ट नहीं था, इसलिए वह युवती को राख से 9 हाथ लंबी रस्सी बनाने की चुनौती देता है। युवती ऐसा करने में सक्षम थी। लड़की की चतुराई के सामने उसकी चतुराई धरी की धरी रह गई। वह बिना समय गंवाए लड़की से अपने बेटे की शादी करने के लिए कहता है।

अध्याय साधन संपन्न होने और समस्याओं को हल करने के लिए अपनी बुद्धि का उपयोग करने के महत्व को सिखाता है।

राख की रस्सी कक्षा 5 के प्रश्न उत्तर

Q. राख की रस्सी से हमें क्या सीख मिलती है?
Ans. अध्याय साधन संपन्न होने और समस्याओं को हल करने के लिए अपनी बुद्धि का उपयोग करने के महत्व को सिखाता है।

Q. लोनपो गार राख की रस्सी के बारे में क्या जानते थे?
Ans. लोन्पो गार जानते ते की राख की रस्सी को गले में पहनना तो दूर, उसे उठान भी मुश्किल है। हाथ लगाते ही वह टूट जाएगी।

Q. लड़की ने राख की रस्सी बनाने के लिए क्या शर्त रखी और क्यों?
Ans. राख की रस्सी बनाने के लिए लड़की ने शर्त रखी कि उसके पिता को उस रस्सी को गले में पहनना होगा |

Q. लोनपो गार की चिंता का कारण क्या था?
Ans. लोनपो गार की चिंता का कारण आपने बेटे का अत्यधिक भोलेपन था l

Q. खली स्थान भरिए|

(क) लोनपो गार का बेटा बुत ______ था |
(ख) लोनपो गार ने अपने बेटे को नौ हाथ लंबी _____ बनाने के लिए कहा।
(ग) रस्सी के आकार की _____ बच गईं|
(घ) भेड़े और जौ के बोरे पिपता के वाले करते हुए लोनपो गार का बेटा _____ था |
(ङ) लड़की की _____ के सामने लोनपोगार की चालाकी धरी रे गयी|
(च) लड़की ने राख की रस्सी को _____ की सिल पर जला दीया।

Advantages of Class 5 Hindi Chapter 1 PDF

  • NCERT Class 5 Hindi Worksheets helps students to get clear understanding of topics
  • Free Hindi Worksheets are designed by subject experts as per syllabus
  • Printable Hindi worksheets covers various questions types for complete practice
  • Hindi worksheets for class 5 are easy to download and print at home
  • All the worksheets includes answer key with the best possible solution