NCERT Sarangi Class 1 Chapter 17 Hawa is a joyus poem by Shivcharan Saroha describing the mischevious nature of wind teasing a girl named Munni.
इस कविता में एक छोटी लड़की मुन्नी के साथ हवा की शरारतों की कहानी है। कविता की शुरुआत में, हवा ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ साँय-साँय कर बह रही है। यह मुन्नी को छेड़ती है और पेड़ पर चढ़ जाती है। हवा मुन्नी से कहती है वह हाथ नहीं आएँगी और दूर उड़ जाएगी। मुन्नी हँसकर हवा से कहती है कि वह उसे फुग्गे में पकड़ लेगी।
यह कविता बच्चों के लिए एक मजेदार और रोचक प्रस्तुति है। यह हमें हवा की शक्ति और चंचलता के बारे में बताती है।
हमारी सारंगी कक्षा १ पाठ १७ हवा PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।
Also, download our NCERT Sarangi Hindi Class 1 solutions for Chapter 17 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.
Chapter 17 Hawa
We are now on WhatsApp – Click to Join Us
Check also :
NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets
Joyful Mathematics Class 1 Solutions
पाठ १७ हवा के शब्दार्थ
साँय-साँय: हवा के बहने की आवाज़
छेड़ना: किसी को परेशान करना
चढ़ना: किसी ऊँचे स्थान पर जाना
हाथ नहीं आऊँगी: पकड़ में नहीं आऊँगी
दूर उड़ जाऊँगी: बहुत दूर चली जाऊँगी
पकड़: किसी चीज़ को अपने हाथों में लेना
फुग्गा: गुब्बारा, हवा से भरा हुआ एक गोलाकार पदार्थ
Hindi Class 1 Chapter 17 Hawa Summary
The poem tells how the wind is teasing a little girl, Munni. At the beginning of the poem, the wind is blowing up-down and right-left, making a sound.
Wind teases Munni and climbs the tree. Wind teases Munni saying that she can not catch her, she will fly away. Munni laughs and tells the wind that she will catch it in the Balloon.
Sarangi Hindi Class 1 Chapter 17 Question Answer
(क) कविता में हवा कैसे बह रही थी?
उत्तर:- कविता में हवा ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ और साँय-साँय कर बह रही थी।
(ख) मुन्नी को हवा ने कहाँ चढ़ा दिया?
उत्तर:- हवा ने मुन्नी को पेड़ पर चढ़ा दिया।
(ग) हवा मुन्नी को क्या कह कर परेशान कर रही थी?
उत्तर:- हवा मुन्नी को परेशान कर रही थी और कह रही थी के वह हाथ नहीं आएगी, दूर उड़ जाएगी।
(घ) मुन्नी ने हवा को कैसे पकड़ने की योजना बनाई?
उत्तर:- मुन्नी ने हवा को फुग्गे में पकड़ने की योजना बनाई।
Sarangi Class 1 Chapter 17 True or False
(क) कविता में हवा ऊपर-नीचे, दाएँ-बाएँ बह रही थी।
(ख) हवा मुन्नी को पकड़ने से मना कर रही थी क्योंकि वह उसे नहीं जानती थी।
(ग) हवा ने मुन्नी को छेड़ा था।
(घ) हवा ने मुन्नी को घर में चढ़ा दिया।
(ङ) मुन्नी ने हवा को फुग्गे में पकड़ने की योजना बनाई।
(च) हवा के डर से मुन्नी दूर उड़ गई।