Friday, November 22, 2024
HomeHindi Class 2Class 2 Chapter 12 Toshiya ka Sapna Question and Answer

Class 2 Chapter 12 Toshiya ka Sapna Question and Answer

NCERT Hindi Sarangi Class 2 Chapter 12 Toshiya ka Sapna is a story about a girl named Toshiya and her very strange dream.

One day Toshiya saw a strange dream. She saw in her dream that all the colours of the world had vanished. Everything has turned white.

Toshiya went to the kitchen and saw that there were many colourful spices. She went to garden and other places at home. She started counting the colours and enjoyed a lot.

हमारी सारंगी कक्षा २ पाठ १ तोसिया का सपना PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 12 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.

Toshiya ka Sapna Worksheet

Sarangi class 2 Chapter 12 Toshiya ka Sapna Worksheet

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
NCERT Worksheet for Class 2 Hindi Rimjhim

कक्षा २ पाठ १२ तोसिया का सपना शब्दार्थ

सपना – ख़्वाब
दुनिया – विश्व, जग
रंगबिरंगे – विभिन्न रंगों से भरपूर
मसाले – खाने में डालने वाले पदार्थ
कपड़ों – वस्त्र
घबरा गई – डर गई
गायब – अदृश्य
बाज़ार – हाट, मंडी
चुन्नियाँ – दुपट्टा, ओढ़नी
आनंद – खुशी, सुख

Toshiya ka Sapna Chapter Summary

एक दिन तोसिया ने एक अजीब सपना देखा। उसने सपने में देखा कि दुनिया के सारे रंग उड़ गए हैं। सब कुछ सफेद हो गया है।

तोसिया ने रसोई में जाकर देखा कि वहां बहुत सारे रंगबिरंगे मसाले थे। लाल मिर्च, जीरा, हल्दी, धनिया, मेथी आदि। उसने रंगों को गिनना शुरू किया और बहुत आनंद लिया।

बच्चों, इस कहानी में रंगों के माध्यमसे यह सिखने को मिलता है कि हमें हरदम खुस रहना चहिये। जिस तरह बिना रंग के दुनिया आछी नहीं लगती उसही तरह बिना खुशियों के हमारा जीवन भी फिक्का लगता है।

Toshiya ka Sapna Question Answer

(क) तोसिया ने क्या सपना देखा?
उत्तर. तोसिया ने सपना देखा की दुनिया के सारे रंग गायब हो गए हैं।

(ख) तोसिया ने बगीचे में कौन-कौन से फूल देखे?
उत्तर. तोसिया ने बगीचे में गेंदा, चमेली, सदाबहार, गुलाब, और सूरजमुखी के फूल देखे।

(ग) तोसिया ने बाजार में कौन-कौन सी सब्जियाँ देखि?
उत्तर. तोसिया ने बाजार में गाजर, बैंगन, टमाटर, सेम, और मटर की सब्जियाँ देखीं।

(घ) दोपहर में तोसिया के घर कौन आया था?
उत्तर. दोपहर में तोसिया के घर नानी की सहेलियाँ आई थीं।

(ङ) तोसियाने नानी से क्या पूछा?
उत्तर. तोसिया ने नानी से पूछा कि उनके बालों का रंग कहाँ गया।

(च) तोसिया के प्रशन का नानी ने क्या उत्तर दिया?
उत्तर. नानी ने कहा कि पहले उनके बाल भी काले थे। फिर उनके बालों का रंग तोसिया के बालों में चला आया।

तोसिया का सपना MCQs

(क) तोसिया उठकर किसके बारे में बात करती है?
(i) अपनी सहेलियों (ii) स्कूल (iii) सपनों (iv) मम्मी-पापा

(ख) दुनिया से क्या गायब हो गया हैं?
(i) पानी (ii) चिड़ियाँ (iii) रौशनी (iv) रंग

(ग) तोसिया को रसोई में क्या दिखाई दिया?
(i) मसाले (ii) पंछी (iii) मटकी (iv) पेड़

(घ) तोसिया किसके साथ बाज़ार चल पड़ी?
(i) दादी (ii) मम्मी (iii) नानी (iv) पापा

(ङ) बाज़ार में किसकी दुकान थी?
(i) चूड़ियों की (ii) दियाबत्ती की (iii) किताबो की (iv) पतंग की

Benefits of Sarangi Hindi book Class 2 PDF

  • Free Hindi Worksheets are designed by subject experts as per Hindi syllabus
  • Printable Hindi worksheets covers various questions types for complete practice
  • Class 2 Hindi worksheets are easy to download and print at home
  • All the worksheets includes answer key with the best possible solution
Avani Modh
Avani Modh
She is passionate about education and love to create easy to understand and useful learning material for kids. In her free time, she likes to read story books.

RELATED ARTICLES

Important Links