Sarangi Class 1 Chapter 5 Mithai Worksheet

Sarangi Class 1 Chapter 5 Mithai Worksheet

NCERT Sarangi Class 1 Chapter 5 Mithai is a story of a donkey who along with his jungle friends goes to a shopkeeper to eat sweets.

One day, the donkey felt like eating sweets. He asked his friends to eat something sweet. His friends offered him honey, carrots, jaggery, sugarcane and mango which the donkey refused. At last, the cat asked him to go to a sweet shop, which the donkey liked. And then they all together went to shop to eat sweets.

This chapter teaches names of various animals and sweet items to class 1 kids in the form of a story.

हमारी सारंगी कक्षा १ मिठाई PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our NCERT Solutions for Sarangi Class 1 Hindi Chapter 5 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.

Chapter 5 Mithai Worksheet

Sarangi Class 1 Chapter 5 Mithai Question Answer

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets

Chapter 5 Mithai Summary

एक दिन गधे को मिठाई खाने का मन हुआ। उसने अपने मित्रों से कुछ मीठा खाने को कहा। लेकिन उसके मित्रों ने उसे शहद, गाजर, गुड़, गन्ना और आम खाने को दिया, जिसे गधे ने मना कर दिया। अंत में, बिल्ली ने उसे हलवाई की दुकान पर ले जाने की बात कही, जो गधे को पसंद आई। और फिर सब साथ-साथ मिठाई खाने के लिए चल पड़े।

यह अध्याय कक्षा 1 के बच्चों को कहानी के रूप में विभिन्न जानवरों और मीठी वस्तुओं के नाम सिखाता है।

सारंगी कक्षा १ मिठाई शब्दार्थ

गधा – खच्चर
मिठाई – मिष्ठान, मधुर, स्वादिष्ट
मन – इच्छा, चाह, अभिलाषा
मित्र – दोस्त, सखा, साथी
मना कर दिया – अस्वीकार कर दिया, इंकार कर दिया
पसंद आया – अच्छा लगा, रुचिकर लगा
हलवाई – मिठाई बनाने वाला
दुकान – व्यवसाय, ठिकाना

Chapter 5 Mithai Question Answer

(क) गधे के मित्रों ने उसे क्या-क्या खाने को दिया?
उत्तर. शहद, गाजर, गुड़, गन्ना और आम।

(ख) गधे को हलवाई की दुकान पर क्यों जाना पसंद आया?
उत्तर. क्योंकि वह वहाँ मिठाई खा सकता था।

(ग) गधे ने बिल्ली की कौन सी बात पसंद आई?
उत्तर.हलवाई की दुकान पर जाने वाली बात पसंद आई।

(घ) गधे और उसके मित्रो ने क्या खाया??
उत्तर. उन्होंने हलवाई की दुकान से मिठाई खाई।

सारंगी कक्षा १ पाठ ५ मिठाई MCQs

(क) गधे को किस चीज खाने का मन हुआ?
(i) दूध (ii) पानी (iii) मिठाई (iv) रोटी

(ख) गधे ने अपने मित्रों से क्या माँगा?
(i) मीठा खाने को (ii) खाना खाने को (iii) पानी पीने को (iv) सोने को

(ग) गधे ने भालू की कौन सी चीज खाने से मना कर दिया?
(i) शहद (ii) गाजर (iii) गुड़ (iv) गन्ना

(घ) हाथी ने गधे को क्या खाने कहाँ?
(i) आम (ii) गाजर (iii) गन्ना (iv) गुड़

(ङ) चींटे ने गधे को क्या खाने को कहाँ?
(i) गुड़ (ii) शहद (iii) गाजर (iv) गन्ना

(च) गधे के मित्र उसे कहाँ ले गए?
(i) हलवाई की दुकान (ii) घर (iii) पार्क (iv) मंदिर

We are now on WhatsApp – Click to Join Us