NCERT Sarangi Class 2 Hindi Kaun is a poem by Balswaroop Rahi highlighting the importance of various natural resources in our life.
The poet says that if there was no moon, we would not have found direction at night. If there was no sun, we would not get light during the day.
He also says that if there were no rivers, the earth would dry up. If there were no mountains, waterfalls would not flow. Without trees, there would be no greenery on earth. Without flowers, there would be no beauty in the world. If there were no clouds, the rainbow would not be visible. And if we were not there, then who would raise all these questions?
The poet says that every thing in nature is important in our life. We can learn a lot from nature and use it to improve our lives.
हमारी सारंगी कक्षा २ पाठ १० कौन PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।
Also, download our NCERT Solutions for Class 2 Hindi Chapter 10 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.
Class 2 Hindi Kaun Worksheet
We are now on WhatsApp – Click to Join Us
Check also :
NCERT Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
NCERT Worksheet for Class 2 Hindi Rimjhim
कक्षा २ पाठ १० कौन शब्दार्थ
चाँद – चंद्रमा, सोम
सूरज – रवि, सूर्य
चमकाता – प्रकाशित
निर्मल – स्वच्छ, साफ़
मीठे – मधुर
झरने – निर्झर
पेड़ – वृक्ष, तरु
हरियाली – हरे भरे पेड़ पौधों का समूह
फूल – पुष्प, कुसुम
बादल – जलद, मेघ
प्रश्न – सवाल
Class 2 Hindi Kaun MCQs with Answer
(क) सूरज कैसा चमकता हैं?
(i) पानी जैसा (ii) चाँदी जैसा (iii) सोने जैसा (iv) पत्थर जैसा
(ख) झरने का पानी कैसा होता हैं?
(i) कड़वा (ii) खारा (iii) गंदा (iv) निर्मल
(ग) कौन खिल-खिल मुसकाता हैं?
(i) फूल (ii) पर्वत (iii) झरना (iv) पेड़
(घ) इन्द्रधनुष कहाँ दिखाई देता हैं?
(i) पेड़ो पर (ii) नदियों मैं (iii) आसमान मैं (iv) झरनों मैं
(ङ) पानी कौन बरसाता हैं?
(i) माली (ii) बादल (iii) नल (iv) छत
Class 2 Hindi Kaun Question Answer
(क) इस कविता मैं किसकी बात की गई हैं?
उत्तर. इस कविता मैं प्रकृति की बात की गईहैं।
(ख) रात मैं हमको दिशा कौन दिखाता हैं?
उत्तर. रात मैं हमको दिशा चाँद दिखाता हैं।
(ग) झरने कहाँ से बहते है?
उत्तर. झरने पर्वत से बहते हैं।
(घ) जग की प्यास कौन बुझाता हैं?
उत्तर. जग की प्यास नदियाँ बुझाती हैं।
(ङ) पेड़ हमें क्या-क्या देते हैं?
उत्तर. पेड़ हमें छाया, फल और लकड़ी प्रदान करते हैं। इनके कारण ही वर्षा होती हैं।
पाठ १० कौन विलोम शब्द
(क) प्रश्न x उत्तर
(ख) हरियाली x अकाल
(ग) भला x बुरा
(घ) निर्मल x मलिन
Advantages of Sarangi book Class 2 Hindi Kaun PDF
- NCERT कक्षा 2 हिंदी की किताब के प्रश्न उत्तर छात्रों को विषयों की स्पष्ट समझ प्राप्त करने में मदद करती है
- Free Hindi Worksheets are designed by subject experts as per Hindi syllabus
- Printable Hindi worksheets covers various questions types for complete practice
- Class 2 Hindi worksheets are easy to download and print at home
- All the worksheets includes answer key with the best possible solution