NCERT Sarangi Hindi Class 2 Chapter 23 Chanda Mama is a small story where a child is very eager to see his “Chanda mama” on the terrace.
A small child comes out on a terrace at night and starts looking at the moon in the sky. He calls the moon, but clouds come and start hiding the moon.
The child tells clouds to go away as he wants to see the moon. Clouds apologizes and leaves. Now the moon appears again, and the child becomes happy.
हमारे विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई हमारी सारंगी हिंदी कक्षा २ पाठ २३ चंदा मामा PDF download करें। यह आपके लिए घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने का उत्तम संसाधन है!
Also, download our Sarangi Hindi Class 2 Chapter 23 Solutions covering all the questions given in the सारंगी हिंदी book as per latest syllabus.
Chanda Mama Worksheet
We are now on WhatsApp – Click to Join Us
Check also :
Sarangi Class 2 Hindi Worksheets
Hindi worksheet for Class 2
पाठ २३ चंदा मामा शब्दार्थ
चंदा मामा : चंद्रमा को बच्चों के बीच चंदा मामा कहा जाता है।
गपशप : दो या दो से अधिक लोगों के बीच बिना किसी मतलब के बातचीत करना।
मुस्कराना : चेहरे पर हंसी की रेखाओं का आना।
गोल-गोल : गोल आकार का।
अंधकार : जो जगह पर बिल्कुल अंधेरा हो, जैसे की रात के समय
बुलाना : किसी को बुलाकर आने के लिए कहना या पुकारना
Sarangi Class 2 Chapter 23 Question and Answer
(क) बच्चे चाँद को मामा क्यों कहते हैं?
उत्तर. चाँद का चेहरा गोल और चमकीला होता है। चाँद की रोशनी से बच्चे को लगता है कि चाँद उनका ध्यान रख रहा है और उन्हें सोने में मदद कर रहा है। इसलिए, बच्चे चाँद को मामा कहकर बुलाते हैं।
(ख) बादल चाँद को कैसे ढक लेते हैं?
उत्तर. जब बादल चाँद के रास्ते में आ जाते हैं, तो वे चाँद की रोशनी को रोक देते हैं।
चंदा मामा पाठ के आधार पर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(क) ये _____ पर कैसा सुंदर प्रकाश!
(ख) _____ जी आप नहीं आइए।
(ग) मैं तो दो मिनट चंदा से _____ कर रहा था।
(घ) चंदा मामा _____ रहे हैं।
(ङ) चंदा मामा, _____ चेहरे वाले चंदा मामा, आओ ना!