NCERT Sarangi Class 1 Hindi Rani Bhi is a short story about two sisters Rama and Rani who love to be always together.
Rani is very younger than Rama and want to go to school, but her mother stops her saying that she can go to school after few years.
इस कहानी का संदेश है कि हर चीज़ का समय आता है, और हमें थोडा इंतजार करना चाहिए, ताकि हम सही समय पर सही काम कर सकें।
हमारी सारंगी कक्षा १ रानी भी PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।
Also, download our NCERT Solutions for Sarangi Class 1 Hindi Chapter 4 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.
Class 1 Hindi Rani Bhi Worksheet
We are now on WhatsApp – Click to Join Us
Check also :
NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets
सारंगी कक्षा १ रानी भी शब्दार्थ
हमेशा – सदैव, सर्वदा, निरंतर
चप्पल – जूते, पादत्राण
बसता – बैग, थैला, झोला
स्कूल – विद्यालय, पाठशाला, पाठशाला
छोटी – अल्पवयस्क, बालक, बालवय
बाल – केश, बाल
कंघी – बालों को संवारने का उपकरण
Chapter 4 Rani Bhi Question Answer
(क) रमा और रानी किस तरह की बहनें हैं?
उत्तर. रमा और रानी बड़ी बहन और छोटी बहन हैं।
(ख) रानी रमा के साथ स्कूल जाने के लिए क्यों उत्सुक थी?
उत्तर. रानी रमा के साथ रहना चाहती थी और स्कूल जाना चाहती थी।
(ग) रानी को स्कूल जाने से क्यों रोका गया?
उत्तर. रानी को स्कूल जाने से रोका गया क्योंकि वह अभी बहुत छोटी थी।
(घ) कहानी का संदेश क्या है?
उत्तर. कहानी का संदेश यह है कि हर चीज़ का समय आता है और हमें थोड़ी सी बड़ी होने का इंतजार करना चाहिए, ताकि हम सही समय पर सही काम कर सकें।
Class 1 Hindi Rani Bhi MCQs
(क) रमा और रानी क्या हैं?
(i) दोस्त (ii) बहन (iii) दुश्मन (iv) कोई नहीं
(ख) रानी की बड़ी बहन क्या नाम हैं?
(i) रमा (ii) राही (iii) राधा (iv) रीमा
(ग) रानी को कहाँ जाना था?
(i) बाजार (ii) मंदिर (iii) बगीचे मैं (iv) स्कूल
(घ) रानी ने क्या उठाया?
(i) फल (ii) रुमाल (iii) झोला (iv) टेबल
Class 1 Rani Bhi fill in the blanks
(क) रानी हमेशा ______के साथ रहती है।
(ख) रानी ने भी अपने बालों मैं _____ की।
(ग) रमा ने अपना ______ उठाया।
(घ) रानी ने ______ पहन ली।
शब्दों का वाक्य प्रयोग कीजिए।
(क) स्कूल =
(ख) बहन =
(ग) हमेशा =