Sunday, October 20, 2024
HomeHindi Class 1Sarangi Class 1 Chapter 6 Teen Sathi Question Answer

Sarangi Class 1 Chapter 6 Teen Sathi Question Answer

NCERT Sarangi Class 1 Chapter 6 Teen Sathi is a story of three friends who live together, help each other and enjoy their life in jungle.

The story is about three friends, an elephant, goat and a bird. An elephant and goat were friends who lived together in the jungle and helped each other. One day, wandering through the forest, they reached a berry tree near a pond. The elephant shook the tree, due to which the berries started falling, and the goat started eating them. Just then, the baby bird fell from the tree into the water.

When the goat went to save it, she also started drowning. The elephant saved both of them. Within a few days, the baby bird grew up. A deep friendship developed between the three animals.

The three friends used to eat a lot of fruits together. They helped each other and were always together.

This chapter teaches the importance of friendship, unity and helping each other.

हमारी सारंगी कक्षा १ तीन साथी PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our NCERT Sarangi Hindi Class 1 solution for Chapter 6 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.

Chapter 6 Teen Sathi Worksheet

Sarangi Class 1 Chapter 6 Teen Sathi Question Answer

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :

NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets

Chapter 6 Teen Sathi Summary

एक जंगल में एक हाथी और एक बकरी रहते थे। वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। एक दिन, वे जंगल में घूमते हुए तालाब के पास बेर के पेड़ तक पहुंचे। हाथी ने पेड़ हिलाया, जिससे बेर गिरने लगे और बकरी उसे खाने लगी। तभी, पेड़ से चिड़िया का बच्चा पानी में गिर गया। बकरी उसे बचाने गई, तो वह भी डूबने लगी। हाथी ने दोनों को बचा लिया।

कुछ दिनों में, चिड़िया का बच्चा बड़ा हो गया। तीनों जानवरों में गहरी दोस्ती हो गई। वे अक्सर साथ-साथ जंगल में घूमते थे। चिड़िया जंगल में कहाँ-कहाँ फल लगे हैं, इसकी जानकारी देती थी। तीनों दोस्त मिलकर खूब फल खाते थे। वे एक-दूसरे की मदद करते थे और हमेशा साथ रहते थे।

पाठ ६ तीन साथी के शब्दार्थ

हाथी – एक विशालकाय जानवर जो जंगल में रहता है
बकरी – एक छोटा-सा पालतू या जंगल में रहनेवाला जानवर
तालाब – जलाशय
चिड़िया – एक पक्षी जो उड़ सकता है

Sarangi Class 1 Chapter 6 Question Answer

(क) हाथी, बकरी और चिड़िया की दोस्ती कैसे हुई?
उत्तर. हाथी, बकरी और चिड़िया की दोस्ती एक-दूसरे की मदद से हुई।

(ख) चिड़िया का बच्चा पानी से कैसे बचा?
उत्तर. चिड़िया का बच्चा हाथी और बकरी की मदद से पानी से बचा।

(ग) चिड़िया जंगल में कहाँ-कहाँ फल ढूंढती थी?
उत्तर. चिड़िया जंगल में पेड़ों पर फल ढूंढती थी।

(घ) तीनों दोस्त हमेशा साथ क्यों रहते थे?
उत्तर. तीनों दोस्त एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा साथ रहते थे।

(ङ) इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?
उत्तर. इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि सभी जीव एक-दूसरे के लिए मददगार हो सकते हैं।

Chapter 6 Teen Sathi MCQs

(क) तालाब के किनारे किसका पेड़ था?
(i) बेर का (ii) जामुन का (iii) सेब का (iv) आम का

(ख) पानी में कौन गिरा था?
(i) हाथी का बच्चा (ii) लोमड़ी का बच्चा (iii) चिड़िया का बच्चा (iv) शेर का बच्चा

(ग) बकरी किसके साथ जंगल में जाती थी?
(i) बकरी (ii) हाथी (iii) माँ (iv) लोमड़ी

(घ) बकरी और चिड़िया को डूबते हुए किसने बचाया?
(i) लोमड़ी ने (ii) शेर ने (iii) माँ ने (iv) हाथी ने

(ङ) किसने बेर का पेड़ हिलाया था?
(i) बकरी (ii) हाथी (iii) माँ (iv) चिड़िया

(च) जंगल में कहाँ-कहाँ फल लगे हैं वो कौन पता लगाता था?
(i) बकरी (ii) चिड़िया (iii) हाथी (iv) शेर

Avani Modh
Avani Modh
She is passionate about education and love to create easy to understand and useful learning material for kids. In her free time, she likes to read story books.

RELATED ARTICLES

Important Links