Sarangi Class 1 Chapter 14 Barkha aur Megha worksheet

Sarangi Class 1 Chapter 14 Barkha aur Megha Question Answer

NCERT Sarangi Hindi Class 1 Chapter 14 Barkha aur Megha is a story of two friends Hen and Duck who are going to the fair at nearby village with their chicks.

इस कहानी में मुर्गी और बत्तख दो सहेलियाँ आपने तीन – तीन बच्चो के साथ दुसरे गाँव मेला देखने जा रहे थे। रास्ते में नदी आ गई, मुर्गी डर गई, सोचने लगी की नदी कैसे पार करेंगे तभी बत्तखने जुगत बताई। बत्तख पे सवार होकर मुर्गी और उसके बच्चो ने नदी पार कर ली। सब खुश होकर उछल पड़े।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की साथ मिलकर एक-दूसरे के सहयोगसे कठिन चुनौती का भी सामना किया जा शकता हैं।

हमारी सारंगी कक्षा १ पाठ १४ बरखा और मेघा PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।

Also, download our NCERT Sarangi Hindi Class 1 solutions for Chapter 14 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.

Chapter 14 Barkha aur Megha

Sarangi Class 1 Chapter 14 Barkha aur Megha Question Answers

We are now on WhatsApp – Click to Join Us

Check also :
NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets
Joyful Mathematics Class 1 Solutions

Sarangi Class 1 Chapter 14 Summary

The story is about two friends, Hen and Duck, who were going to see a fair in another village along with their three chicks.

A river came on the way, the hen got scared and started wondering how to cross the river, then the duck told her a trick.

The hen and her chicks crossed the river riding on the duck. Everyone jumped with joy and moved ahead to the fair.

पाठ १४ बरखा और मेघा के शब्दार्थ

मेला: एक बड़ा सा सार्वजनिक आयोजन जिसमें लोग एकत्रित होकर खरीदारी, मनोरंजन आदि करते हैं।
गाँव: एक छोटा सा ग्रामीण समुदाय।
नदी: एक लंबा और चौड़ा जलधारा जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक बहती है।
जुगत: कोई नई और चतुराई भरी योजना।
उछल पड़ना: अचानक से खुशी या उत्साह से ऊपर उठ जाना।

Chapter 14 Barkha aur Megha Questions

(क) कहानी के दो मुख्य पात्र कौन थे?
उत्तर:- कहानी के दो मुख्य पात्र थे— एक मुर्गी और एक बत्तखा।

(ख) मेघा और बरखा कहाँ जा रही थीं?
उत्तर:- मेघा और बरखा दूसरे गाँव मेला देखने जा रही थीं।

(ग) रास्ते में उन्हें क्या समस्या आई?
उत्तर:- रास्ते में उन्हें नदी आ गई।

(घ) बरखा ने नदी पार करने का क्या उपाय बताया?
उत्तर:- बरखा ने बताया कि वे सब तैरकर नदी पार कर लेंगे।

(ङ) नदी पार करने के बाद मेघा और बरखा के बच्चे कैसा महसूस कर रहे थे?
उत्तर:- नदी पार करने के बाद मेघा और बरखा के बच्चे खुशी से उछल पड़े।

सारंगी कक्षा १ बरखा और मेघा MCQ’s

(क) किसने नदी पार करने का तरीका बताया?
(i) मेघा (ii) बरखा (iii) बच्चे (iv) कोई नहीं

(ख) वे सब कहाँ जा रहे थे?
(i) अपने गाँव (ii) नदी के पास (iii) दूसरे गाँव (iv) स्कुल

(ग) कौन नदी पार करने से डर रहा था?
(i) मेघा (ii) बरखा (iii) बच्चे (iv) कोई नहीं

(घ) किसने सबको पास बुलाया?
(i) मेघा (ii) बच्चे (iii) बरखा (iv) कोई नहीं

(ङ) नदी पार करने के बाद, क्या सबको खुशी हुई?
(i) हाँ (ii) नहीं (iii) थोड़ी सी (iv) बहुत कम

(च) “नदी” शब्द का क्या अर्थ हैं?
(i) सरिता (ii) तटिनी (iii) शैलजा (iv) सभी