NCERT Sarangi Class 1 Chapter 11 Bhutte is a story about a girl Nina and her Nana-Nani who are enjoying roasted and boiled maize.
इस कहानी में नीना के नाना बाजार गए और वहाँ से खूब सारे भुट्टे लाए। घर आकर उन्होंने नीना के लिए भुट्टे भुने। नीना ने जी भरकर भुट्टे खाए। नाना और नानी ने भी भुट्टे खाए।
In this chapter, kids learn about family relations as well as how the love and affection they get from joint family.
हमारी सारंगी कक्षा १ पाठ ११ भुट्टे PDF download करे जो छात्रों को घर पर अभ्यास करने और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है।
Also, download our NCERT Sarangi Hindi Class 1 solutions for Chapter 11 covering all the questions given in the हिंदी सारंगी book as per latest syllabus.
Chapter 11 Bhutte
We are now on WhatsApp – Click to Join Us
Check also :
NCERT Sarangi Class 1 Hindi Worksheets
Joyful Mathematics Class 1 Solutions
पाठ ११ भुट्टे के शब्दार्थ
नाना- माँ का पिता, मातृपिता।
नानी- माँ की माँ, मातामही।
भुट्टे – मक्का
भूने – किसी चीज को आग पर बिना तेल के पकाना।
उबाले – किसी चीज को पानी में पकाना।
Chapter 11 Bhutte Question Answer
(क) नीना के नाना ने बाजार से क्या लाए?
उत्तर: नीना के नाना ने बाजार से खूब सारे भुट्टे लाए।
(ख) नाना ने नीना के लिए भुट्टे कैसे बनाए?
उत्तर: नाना ने नीना के लिए भुट्टे भूनकर बनाए।
(ग) नीना ने भुट्टे खाकर कैसा महसूस किया?
उत्तर: नीना ने भुट्टे खाकर बहुत खुश हुई। उसे भुट्टे बहुत पसंद थे।
(घ) नानी ने भुट्टे कैसे बनाए?
उत्तर: नानी ने भुट्टे उबाले और खुद खाए।
बताओं किसको क्या कहते हैं
(क) माँ के पिता = नाना
(ख) पिता के भाई = चाचा
(ग) माँ की बहन = मौसी
(घ) पिता की माँ = दादी
(ङ) माँ की माता = नानी
(च) पिता के पिता = दादा
(छ) माँ का भाई = मामा
(ज) पिता की बहन = बुआ
Bhutte extra Question and Answer
आप किन-किन वस्तुओं को भुनकर खाते हैं?
उत्तर:- मूंगफली, बादाम, काजू, पिस्ता, मक्का
आप किन-किन वस्तुओं को उबालकर खाते हैं?
उत्तर:- चावल, दाल, सब्जियाँ, मांस
कौन-कौन सी वस्तुएँ तलकर खाई जाती हैं?
उत्तर:- चिप्स, फ्रेंच फ्राइज़, समोसा, पकौड़ा, पूरी
कौन-कौन सी वस्तुएँ कच्ची खाई जाती हैं?
उत्तर:- फल, खीरा, टमाटर, गाजर, मूली, फलियाँ, बीज