NCERT Class 4 Hindi Chapter 2 Jaisa Sawal Vaisa Jawab, is a story about the cleverness and knowledge of Birbal, an intelligent person in the court of Akbar the Great.
The story is of Khawaja Sara, a jealous courtier, who tries to trick Birbal by asking him three difficult questions. However, he is amazed by Birbal’s clever answers, and is filled with regret for trying to trick him.
The Class 4 Hindi Chapter 2 worksheet, पाठ्यक्रम के कठिन शब्द, शब्दार्थ, पाठ् समझ और लेखन कौशल को कवर करती हैं।
छात्रों को घर पर अभ्यास करने के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई हमारी जैसा सवाल वैसा जवाब Worksheet अभी डाउनलोड करे।
Also, download our NCERT Solutions for Class 4 Hindi Chapter 2 covering all the questions given in the RimJhim text book.
Class 4 Hindi Chapter 2 Question Answer
Check Also:
Jaisa Sawal Vaisa Jawab Summary in Hindi
बादशाह अकबर अपने मंत्री बीरबल को बहुत पसंद करता था। एक दिन ख्वाजा सरा ने बीरबल को मूर्ख साबित करने के लिए कुछ मुश्किल प्रश्नों को इकट्ठा कर लिया । उसे लगा कि बीरबल उन प्रश्नों का उत्तर सही नहीं दे पाएगा फिर बादशाह के सामने उनकी अहमियत बढ़ जाएगी।
अकबर को तीन सवाल देकर उन्होंने कहा कि उनके जवाब बीरबल से पूछे जाए जिससे बुद्धिमता का पता चल सके। अकबर ने बीरबल से पहला प्रश्न पूछा, “संसार का केन्द्र कहाँ है?” बीरबल ने इसके उत्तर मे जमीन पर अपनी छड़ को गाड़कर कहा कि यही वह स्थान है, जो संसार के बीचों-बीच पड़ता है । बीरबल ने आगे कहा कि आप चाहे तो फीते से सारी दुनिया को नापकर देख सकते है । इसके बाद अकबर ने दूसरा प्रश्न पूछा-” आकाश में कितने तारे हैं ?” बीरबल ने इसके उत्तर मे एक भेड़ मँगाई और कहा कि इस भेड़ के शरीर में जितने बाल हैं, उतने ही तारे पूरे आकाश में हैं । बीरबल ने आगे कहा कि आप चाहे तो इसके बालों को गिनकर तारों की संख्या जान सकते है। अब अकबर ने उससे तीसरा सवाल पूछा “संसार की आबादी कितनी है?” बीरबल ने कहा कि इस संसार की आबादी तो हमेशा घटती-बढ़ती रहती है। हर एक पल लोगों का मरना जीना लगा ही रहता है। इसलिए हमे संसार की आबादी का पता लगाने के लिए सभी लोगों को एक जगह इकट्ठा करना होगा तब जाकर उनकी सही संख्या बताई जा सकती है।
अकबर बीरबल के तीनों उत्तरोंसे सहमत था । ख्वाजा बीरबल के उत्तरों से सहमत नहीं था । उसने बीरबल को सही जवाब देने को कहा । तब बीरबल ने उससे कहा कि आपने जो प्रश्न पूछे है उनके ऐसे ही जवाब होते हैं। और कहाँ आप मेरे जवाबों को गलत साबित करके बताए । ख्वाजा इसके जवाब मे कुछ भी नहीं बोल पाया ।
जैसा सवाल वैसा जवाब पाठ के कठिन शब्द
मुसीबत
अभिमान
नक्कारखाने
हिंदुस्तान
विश्वास
संतोषजनक
सहलाते
अकल-बहादुर
अनुरोध
जहाँपनाह
संतुष्ट
सिकोड़कर
जैसा सवाल वैसा जवाब शब्दार्थ
मुसीबत – परेशानी
कोशिश – प्रयत्न, श्रम
अभिमान – घमंड
नक्कारखाने – नगाड़ा रखने की जगह
तूती बोलना- बात का असर होना
कलई खुलना – भेद खुल जाना
आबादी – लोगो की संख्या
Jaisa Sawal Vaisa Jawab विलोम शब्द
पसंद – नापसंद
मुर्ख – ज्ञानी
संतोष – असंतोष
लंबी – चौड़ी
विश्वास – अविश्वास
संदेह – सपष्ट
अनुरोध – जबरदस्ती
जैसा सवाल वैसा जवाब कक्षा 4 Question Answer
(क) ख्वाज़ा सरा अकबर के पास क्यों गया था?
उत्तर. अकबर के दरबारी ख्वाजा सरा बीरबल को मूर्ख साबित करना चाहता था इसलिए वह बादशाह के सामने कुछ प्रश्न सोचकर गए थे जो बीरबल को मुर्ख साबित कर सकते थे ।
(ख) ख्वाज़ा ने कौन-कौन से प्रश्न पूछे थे?
उत्तर. ख्वाजा सरा का पहला सवाल था-संसार का केन्द्र कहाँ है? उनका दूसरा सवाल था-आकाश में कितने तारे हैं? उनका तीसरा सवाल था-संसार की आबादी कितनी है?
(ग) बीरबल ने पहले प्रश्न का क्या उत्तर दिया था?
उत्तर. इसके जवाब में बीरबल ने तुरंत जमीन पर अपनी छड़ी गाड़कर उत्तर दिया की, “यही स्थान चारों ओर से दुनिया के बीचोंबीच पड़ता है।”
(घ) ख्वाजा सरा के तीनों सवालों का क्या कोई और जवाब हो सकता है? अपने मन से सोचकर लिखो?
उत्तर. ख्वाजा सरा का पहला सवाल था-संसार का केन्द्र कहाँ है? इसका दूसरा जवाब हो सकता है आप जिस स्थान पर खड़े हैं वही संसार का केन्द्र है। उनका दूसरा सवाल था-आकाश में कितने तारे हैं? इसका दूसरा जवाब हो सकता है-आकाश में उतने ही तारे हैं जितने आपके सिर में बाल हैं। उनका तीसरा सवाल था-संसार की आबादी कितनी है? इसका दूसरा जवाब हो सकता है-ख्वाजा साहब पहले संसार के सभी लोगों को इकट्ठा करें फिर हम गिनकर आबादी बता देंगे।
जैसा सवाल वैसा जवाब MCQ
(क) बादशाह अकबर किसको सबसे अधिक पसंद करते थे?
(i) बीरबल (ii) ख्वाजा सरा (iii) टोडरमल (iv) बाबर
(ख) ख्वाजा सरा बीरबल को कहाँ से निकलवाना चाहता था?
(i) घर से (ii) महल से (iii) दरबार से (iv) हिंदुस्तान से
(ग) कितने प्रश्न पूछे गए थे?
(i) चार (ii) तीन (iii) दो (iv) एक
(घ) बीरबल ने आसमान मैं कितने तारे बताए?
(i) एक लाख (ii) एक भेड़ के बाल जितने (iii) पाँच लाख (iv) तीन हजार
(ङ) किसको अपनी विद्या व बुद्धि पर अभिमान था?
(i) बीरबल (ii) टोडरमल (iii) बाबर (iv) ख्वाजा सरा
Advantages of Jaisa Sawal Vaisa Jawab Worksheet PDF
- NCERT Hindi Worksheet for Class 4 helps students to get clear understanding of topics
- Free Hindi Worksheets are designed by subject experts as per Hindi syllabus
- Printable Hindi worksheets covers various questions types for complete practice
- Class 4 Hindi worksheets are easy to download and print at home
- All the worksheets includes answer key with the best possible solution