Class 5 Hindi Chapter 8 Ve Din Bhi Kya Din The

Class 5 Hindi Chapter 8 Ve Din Bhi Kya Din The Worksheet

NCERT Class 5 Hindi Chapter 8 Ve Din Bhi Kya Din The is a story giving an imagination of how the technology will change our daily life.

यह कहानी दो बच्चों कुम्मी और रोहित के बीच की बातचीत है। यहां रोहित को उसके दादाजी द्वारा सुरक्षित रखी एक पुरानी किताब मिली। वे इस बारे में चर्चा करते हैं कि पुराने दिनों में कागज का उपयोग करके किताबें कैसे मुद्रित की जाती थीं और बच्चे स्कूल जाकर शिक्षक से कैसे सीखते थे। प्रौद्योगिकी के विकास और ऑनलाइन शिक्षा के कारण उन्हें स्कूल जाने का एहसास नहीं होता।

इस पाठ में, लेखक भविष्य के बारे में एक मजेदार और रोचक दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। वे दिखाते हैं कि तकनीक के विकास से समाज में कैसे बदलाव आ सकता है।

Download our Ve Din Bhi Kya Din The PDF Worksheet to practice at home and stay ahead in class.

Also, download our Class 5 Hindi Chapter 8 Workbook answers covering all the questions given in the RimJhim text book.

हमारी वे दिन भी क्या दिन थे प्रश्न उत्तर PDF, विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है ताकि बच्चों को आसानी से अध्याय को समझने में मदद मिल सके।

घर पर अभ्यास करने के लिए विभिन्न प्रश्नों को कवर करने वाली हमारी मुफ्त प्रिंट करने योग्य कक्षा 5 हिंदी वर्कशीट डाउनलोड करें

Ve Din Bhi Kya Din The Question Answer

Class 5 Hindi Chapter 8 Ve Din Bhi Kya Din The Question Answer

Also Download:

NCERT Class 5 EVS Worksheets

NCERT Class 5 Maths Worksheets

वे दिन भी क्या दिन थे पाठ का सारांश

प्रस्तुत कहानी में लेखक ने भविष्य में होने वाली तकनीकी बदलावों का रोचकता के साथ वर्णन किया है । कुम्मी और रोहित नाम के दो बच्चे हैं। कुम्मी ने अपनी डायरी में 17 मई 2155 की रात को लिखा है कि रोहित को आज एक बहुत पुरानी पुस्तक मिली है। कुम्मी के दादा ने उसे बताया कि उनके ज़माने में कहानियाँ कागज पर छपती थीं और पढ़ी जाती थीं। पुस्तक में पेज हुआ करते थे, जिनपर कहानियाँ छपी होती थीं।

लेखक कहना चाह रहे हैं कि अब इस समय हर विध्यार्थी के घर में एक मशीन होती है । बच्चे इस मशीन के सामने बैठकर याद करना, गृहकार्य पूरा करके दिखाना जैसे काम कर लेते है।

रोहित ने कुम्मी को बताया कि पहले के जमाने मे मशीन की जगह अध्यापक होते थे। जो बच्चों को सारे विषय समझाते, गृहकार्य देते और प्रश्न पूछते थे । यह सुनकर कुम्मी और उत्सुक हो गई । और आगे रोहित ने कहा कि बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई किया करते थे।

वे दिन भी क्या दिन थे शब्दार्थ

पुस्तक – किताब, विद्यासागर, ग्रंथ, पोथी
पृष्ठ – पन्ना
गृहकार्य – अभ्यास, अध्ययन
नियमित – प्रतिदिन
कठिन – मुश्किल
आरंभ – शुरुआत
बुद्धू – बेवकूफ
सदियों पहले- वर्षों पहले, सालो पहले

Class 5 Hindi Chapter 8 Question Answer

प्रश्न. कुम्मी के हाथ जो किताब आई थी वह कब छपी होगी?
उत्तर- कुम्मी के हाथ जो किताब आई वह आज के जमाने की छपी हुई होगी।

प्रश्न. तुम मशीन की मदद से पढ़ना चाहोगे या अध्यापक की मदद से? दोनों के पढ़ाने में किस-किस तरह की सरलता और कठिनाइयाँ है?
उत्तर हम अध्यापक की मदद से पढ़ना चाहेगें। अध्यापक बच्चों को आसानी से समझा लेते हैं। लेकिन कई बार अध्यापक बच्चों को कुछ विषय नहीं समझा पाते है। वहीं मशीन से पढ़ाई में बच्चों को समझने में मुश्किल होगी। लेकिन मशीनी पढ़ाई से सभी विषयों की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

प्रश्न. असीमोव की कहानी 2155 यानी भविष्य में आने वाले समय के बारे है। फिर भी कहानी में ‘थे’ का इस्तेमाल हुआ है जो बीते समय के बारे में बताता है। ऐसा क्यों हैं?
उत्तर- कहानी में ‘थे’ शब्द का इस्तेमाल भूतकाल की घटनाओं को बताने के लिए किया गया है। क्योंकि यह कहानी भविष्य के आधार पर लिखी गई है।

प्रश्न. पुराने जमाने मैं स्कूल मैं अध्यापक क्या करते थे?
उत्तर- पुराने ज़माने मैं अध्यापक बच्चों को सारे विषय समझाते थे, गृहकार्य देते थे और प्रश्न पूछते थे।

प्रश्न. कुम्मी को किस बात का सोचते हुए मजा आ रहा था?
उत्तर- कुम्मी को पुराने स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ एक साथ पढ़ने, हंसने और खेलने का सोचते हुए मजा आ रहा था।

Ve Din Bhi Kya Din The MCQ

(क) अपनी डायरी मे महत्वपूर्ण घटना किसने लिखी?
(i) कुम्मी (ii) दादा जी (iii) रोहित (iv) कोई नहीं

(ख) पुस्तक मे किसके बारे मे लिखा गया था?
(i) घर (ii) स्कूल (iii) खेल (iv) मशीन

(ग) रोहित को पुस्तक कहाँ मिली?
(i) एक डिब्बे मैं (ii) एक कमरे मैं (iii) एक बोक्स मैं (iv) कचरे मैं

(घ) कुम्मी की मशीन मे किस विषय मे गलती हो रही थी?
(i) इतिहास (ii) भूगोल (iii) गणित (iv) विज्ञान

पाठ के आधार पर सही या गलत का निशान लगाए।

(क) पुस्तक के सारे शब्द चलते रहते थे।
(ख) कुम्मी को कागज़ी पुस्तक की जानकारी अपनी मम्मी से मिली थी।
(ग) रोहित के अनुसार कागज़ी पुस्तकें पढ़ने के बाद बेकार हो जाती है।
(घ) पुस्तक मैं स्कूल के बारे मैं कुछ नहीं लिखा था।
(ङ) रोहित ने बातचीत करते समय कुम्मी को बुद्धू कहा था।
(च) कुम्मी मशीनी अध्यापक को मन-ही-मन कोस रही थी।

Advantages of Class 5 Hindi Chapter 8 Worksheet PDF

  • NCERT Class 5 Hindi Worksheets helps students to get clear understanding of topics
  • Free Hindi Worksheets are designed by subject experts as per NCERT syllabus
  • Printable Hindi worksheets covers various questions types for complete practice
  • Hindi worksheets for class 5 are easy to download and print at home
  • All the worksheets includes answer key with the best possible solution