Saturday, July 27, 2024
HomeHindi Class 5Class 5 Hindi Chapter 11 Chawal Ki Rotiyan

Class 5 Hindi Chapter 11 Chawal Ki Rotiyan

NCERT Class 5 Hindi Chapter 11 Chawal Ki Rotiyan is a play in which a boy named Koko, while trying to save his Roti’s lies to his friends that his stomach is full.

In the play, Koko’s mother had baked his favourite Rice roti’s for breakfast. But, while he is trying to eat his friends comes at his house, and he tries to hide the Rice roti’s.

The play goes funnily, and finally he is not able to eat his favourite Rice roti’s.

Get a head start in class by practising at home with our Class 5 Hindi Chapter 11 Worksheet PDF. Simply download it and stay ahead of the game!

Don’t forget to grab our Class 5 Hindi Chapter 11 Chawal Ki Rotiyan They cover all the questions from the RimJhim text book.

हमारी चावल की रोटियाँ worksheet PDF, विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है ताकि बच्चों को आसानी से अध्याय को समझने में मदद मिल सके।

घर पर अभ्यास करने के लिए विभिन्न प्रश्नों को कवर करने वाली हमारी मुफ्त प्रिंट करने योग्य कक्षा 5 हिंदी वर्कशीट डाउनलोड करें

Chawal Ki Rotiyan Worksheet

Class 5 Hindi Chapter 11 Chawal Ki Rotiyan Question Answer

Click to Join Us on WhatsApp Channel

Also Download:

NCERT Class 5 EVS Worksheets
NCERT Class 5 Maths Worksheets

Chawal Ki Rotiyan Question Answer

(क) कोको के कितने दोस्त हैं और उनके नाम क्या हैं?
उत्तर. कोको के तीन दोस्त हैं—नीनी, तिन सू, और मिमि।

(ख) कोको के माता-पिता किस काम से, कहाँ गए थे?
उत्तर. कोको के माता-पिता धान लगाने खेंतों में चले गए थे।

(ग) रेडियो पर किस के बारे में खास सूचना आने वाली थी?
उत्तर. रेडियो पर परीक्षा के बारे में खास सूचना आने वाली थी।

(घ) कोको ने चावल की रोटियाँ पहली बार कहाँ छिपाई थीं?
उत्तर. कोको ने चावल की रोटियाँ फूलदान के पास छिपाई थीं।

(ङ) कोको तिन सू से क्या झूठ बोलता हैं?
उत्तर. कोको तिन सू से झूठ बोलता है की माँ को फूलो से एलर्जी हैं।

(च) कोको ने नीनी के घर आने पर क्या झूठ बोला और क्यों बोला?
उत्तर. रेडियो को छुओगे तो करंट लगेगा क्योंकि वहाँ उसने चावल की रोटियाँ छिपाई थी।

चावल की रोटियाँ MCQ

(क) कोको की उम्र कितनी है?
(i) 8 साल (ii) 10 साल (iii) 12 साल (iv) 6 साल

(ख) किस देश के लोग हैं कोको और उसके दोस्त?
(i) नेपाल (ii) बांग्लादेश (iii) भारत (iv) बर्मा

(ग) कोको की माँ ने कितनी चावल की रोटियाँ बनाई थीं?
(i) दो (ii) तीन (iii) चार (iv) पाँच

(घ) कोको के घर सबसे पहले कौन आया था?
(i) तीन सू (ii) उबा तुन (iii) मिमि (iv) नीनी

(ङ) मिमि की माँ ने कौन से पापड़ दिए थे?
(i) आलू के पापड़ (ii) टमाटर के पापड़ (iii) प्याज़ के पापड़ (iv) केले के पापड़

(च) मिमि ने पापड़ निगलने के लिए क्या चीज माँगी?
(i) कोल्ड ड्रिंक्स (ii) दूध (iii) चाय (iv) पानी

(छ) किस वस्तु को बदलने के लिए उ बा तुन कोको के घर आया था?
(i) फूलदान (ii) चाय की प्याली (iii) रेडियो (iv) बिस्तर

(ज) कोको गुड़गुड़ की आवाज़ को किसकी आवाज़ बताता है?
(i) चूहे की (ii) बिल्ली की (iii) गाय की (iv) कुत्ते की

Avani Modh
Avani Modh
She is passionate about education and love to create easy to understand and useful learning material for kids. In her free time, she likes to read story books.

RELATED ARTICLES